Apple iPhone 6 पर 8,400 रुपये का कैशबैक

अक्टूबर में (भारत में) लॉन्च एप्पल के आईफोन 6 और 6 प्लस के दाम में बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। 

फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन सरीखी साइट्स पर जीबी वेरियंट्स पर 2-5 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इन तीनों के बीच फ्लिपकार्ट आईफोन 6 पर सबसे अच्छा डिस्काउंट दे रही है। ऐमज़ॉन आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस पर HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 8,400 रुपये का कैशबैक दे रही है। इसी तरह फ्लिपकार्ट भी सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% का कैशबैक दे रही है। 

आईफोन 6 ऐपल का पहला बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसमें 4.7 इंच का HD (1334x750 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें A8 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। यह फोन iOS 8 पर ऑपरेट करता है। इसमें फेज़ डिटेक्शन फीचर वाला 8 मेगापिक्सल iSight कैमरा है जो 43MP पैनोरमा फोटोज ले सकता है। 

6+ एप्पल पहला फ़ोन+टेबलेट है जिसमें 5.5 इंच स्क्रीन और A8 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम पर रन करता है और इसमें iOS 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन में भी 8 मेगापिक्सल कैमरा है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर है और 2200 mAh बैटरी है। 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें