इस्लामाबाद। विश्व कप चैंपियन में पाकिस्तान की हार से वहां के प्रशंसक काफी नाराज हैं. भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. बताया जा रहा है कि आज इस मामले की सुनवाई हो सकती है. वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज एक प्रशंसक के इस कदम से यह साफ जाहिर होता है कि वहां क्रिकेट को लेकर लोग कितने उत्सुक थे लेकिन पाकिस्तान की लगातार हार के बाद उनमें निराशा का माहौल है.
पाकिस्तान को विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों मिली 76 रनों से हार भी शामिल है. समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक याचिकाकर्ता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शाहरयार खान और पीसीबी बोर्ड के सदस्य नजम सेठी को इस मामले में आरोपी ठहराया है. याचिकाकर्ता ने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए न्यायालय से खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच की मांग की है. लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इजाजुल हसन इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी को करेंगे.
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान मैच में प्रशंसकों को पाक की जीत की उम्मीद थी जो टूट गई.
Social Plugin