देहरादून/उत्तराखंड। होली त्यौहार से ठीक पहले एक बार फिर से हल्द्वानी शहर की साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने और कर्मचारियों के काटे गए पीएफ को उनके बैंक खाते में जमा करने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गए हैं।
निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे।
उत्तराचंल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहत मसीह के मुताबिक पीएफ की काटी गयी रकम लगभग लाखों में है यह रकम बैंकों में जमा न होने के कारण कर्मचारियों को इसका इंस्ट्रेंस्ट भी नहीं मिल पा रहा है।
Social Plugin