नई दिल्लीः यूरो जोन में यूनान संकट फिलहाल टल जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में जारी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए की मामूली नरमी के साथ 27190 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया तथा चांदी 315 रुपए लुढ़ककर 36885 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
Social Plugin