नई दिल्ली। रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी अब भारत के सबसे दौलतमंद व्यक्ति नहीं है। वीरवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मा के प्रमोटर 59 वर्षीय दिलीप सांघवी भारत के सबसे दौलतमंद व्यक्ति माने जा रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि वीरवार को जब शेयर बाजार बंद हुए थे तो गुजरात में जन्मे दिलीप सांघवी देश के सबसे दौलतमंद व्यक्ति हो गए।
इसका कारण यह है कि उनके समूह की 3 कंपनियों सन फार्मा, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च और रैनबैक्सी लैब के शेयरों की मिली-जुली सम्पत्ति में उनका हिस्सा 1.46 लाख करोड़ रुपए (23.42 अरब डॉलर) हो गया था। उनके पास इन 3 कंपिनयों के 63 प्रतिशत शेयर हैं। उधर मुकेश अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर में कुल 45 प्रतिशत शेयर हैं।
शेयर बाजार के मूल्य के अनुसार उनकी मिली-जुली दौलत 1.48 लाख करोड़ रुपए (21.2 अरब डॉलर) हो गई। ये आंकड़े बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से मिले हैं लेकिन सांघवी वायु ऊर्जा कंपनी सुजलॉन के 23 प्रतिशत शेयर लेने जा रहे हैं और उनके बाजार मूल्य के मुताबिक उनकी कुल दौलत 1.48 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगी।
Social Plugin