दैवेभो को होली से पहले वेतन देने की मांग

लखनऊ। जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने दैनिक वेतनमान पर काम करने वाले कर्मचारियों को होली से पहले वेतन देने की मांग की है। बच्चा ने गुरुवार को कहा कि होली में कर्मचारियों का खर्च बढ़ जाता है। जबकि कई विभागों में कर्मचारियों का वेतन काफी देर से मिलता है। ऐसे में दोनों भवनों को मिलाकर काम करने वाले हजारों कर्मचारियों का वेतन होली से पहले मिल जाना चाहिए। बच्चा ने कहा कि जल्द ही इस बारे में फैसला नहीं किया गया तो महासंघ के चुनाव के बाद इस विषय पर बैठक कर आंदोलन खड़ा किया जाएगा।