अक्सर विवादों में रहने वाले एक्टर-प्रोड्यूसर केआरके (कमाल राशिद खान) ने हाल ही अपनी वेबसाइट लॉन्च की है. दिलचस्प यह है कि उनकी वेबसाइट महानायक अमिताभ बच्चन ने लॉन्च की. Krkboxoffice.com नाम की वेबसाइट को मुंबई के एक होटल में लॉन्च किया गया. इस वेबसाइट पर फिल्म रिव्यू के अलावा बॉलीवुड से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाएगी.
देशद्रोही' फेम एक्टर केआरके 'बिग बॉस सीजन 3' रियलिटी शो में भी नजर आए थे. इस शो को बिग बी ने ही होस्ट किया था. शो के दौरान केआरके ने खुद को अमिताभ बच्चन का फैन बताते हुए कहा था कि वह इस शो में पैसों के लिए नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के लिए आए हैं.
Social Plugin