नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कपंनी LG ने अपने नए लॉन्च हुए दो स्मार्टफोन्स एल बेलो और एल फिनो पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया है। ये दोनों ही एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम क रते हैं तथा डयूल सिम सपोर्ट करते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की खासियत इनमें दी गई आकर्षक बॉडी डिजायन तथा शानदार फीचर्स हैं।
LG L Bello पर डिस्काउंट
कंपनी ने अपने इस 5250 रूपए तक का बड़ा डिस्काउंट दिया है जिसके चलते अब यह 13250 रूपए में मिल रहा है। कंपनी ने इसे 18500 रूपए की कीमत में लॉन्च किया था। इस फोन में 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इन्ब्यूल्ट मेमोरी, 8एमपी मैन कैमरा, 1 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 2540 एमएएच की बैटरी लगी है।
LG L Fino पर डिस्काउंट
इस स्मार्टफोन पर 3800 रूपए तक का आकर्षक डिस्काउंट दिया गया है। अब यह स्मार्टफोन 10700 रूपए में मिल रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 14500 रूपए रखी गई थी। इसमें 4.5 इंच की आईपी एस डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 4जीबी इन्ब्यूल्ट मेमोरी, 8 एमपी मैन कैमरा, 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 1900 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं।
Social Plugin