माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने लुमिया डिवाइसेस पर कैशबैक डिस्काउंट का ऑफर दिया है। 20 फरवरी (आज) से माइक्रोसॉफ्ट के सभी रिटेल स्टोर्स पर लुमिया 830 और लुमिया 930 पर 7 हजार रुपए का कैशबैक डिस्काउंट मिलेगा। लुमिया 930 की कीमत 38649 रुपए थी, जो कैशबैक के बाद अब 31600 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा, लुमिया 830 की कीमत 28799 रुपए थी जो अब कैशबैक के बाद 21800 रुपए में मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट के इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर ये ऑफर स्टॉक रहने तक चलेगा।
किसी भी ऑनलाइन स्टोर पर ये ऑफर नहीं मिलेगा। इसके लिए आधिकारिक नोकिया/माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से ही फोन खरीदना होगा। कंपनी ने प्री-होली फेस्टिवल के तहत यह ऑफर दिया है। नोकिया के ये दोनों स्मार्टफोन्स पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए थे।
क्या होता है कैशबैक डिस्काउंट
इस तरह के ऑफर में यूजर्स को पहले फोन की पूरी पेमेंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए करनी होती है। बाद में यूजर्स को डिस्काउंट की रकम वापस कर दी जाती है। ये रकम किस तरह से वापस की जाएगी, मसलन रकम अकाउंट में क्रेडिट की जाएगी या फिर इन हैंड वापस दिया जाएगा, ये कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करता है।
Social Plugin