नई दिल्ली। फ्रेंच कार मेकर रेनो ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कार डस्टर की कीमतों में 1.5 लाख रूपए तक की कमी कर दी है। कंपनी ने यह विशेष ऑफर सीमित समय के लिए निकाला है जिसका फायदा 28 फरवरी तक ही उठाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी हैचबैक कार पल्स का नया वर्जन भी लॉन्च किया है।
ऑफर सिर्फ लिमिटेड एडिशन पर
रेनो इंडिया का यह ऑफर डस्टर एडब्लूडी (4*4) आरएक्सएल एडवेंचर लिमिटेड एडिशन पर दिया जा रहा है। इस वेरियंट की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) पर 12.49 लाख रूपए है, लेकिन इस ऑफर के तहत यह 10.99 लाख रूपए में मिलेगा।
1 रूपए में इंश्योरेंस
रेनो डस्टर के इस लिमिटेड एडिशन पर इस 1.5 लाख रूपए के कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी की ओर से 15000 रूपए का अलग से लाभ दिया जा रहा है। इस वेरियंट के लिए कंपनी की ओर से मात्र 1 रूपए में इंश्योरेंस भी किया जा रहा है।
क्या खास है एडवेंचर एडिशन में
यह रेनो डस्टर का स्पेशल 4*4 (ऑल व्हील) ड्राइव वर्जन है। इसमें 1.5 लीटर 108 बीएचपी डीजल इंजन लगा है। कंपनी ने इसमें स्मॉक्ड हेडलैंप, डोर साइड सिल, मॉल्डिंग ऑन साइड्स, एडवेंचर बैज वाले टेलगेट डी-पिलर, स्टाइलिश अलॉय व्हील, पियानो ब्लैक फिनिश स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल, स्पेशल सीट अपहोल्स्ट्री आदि फीचर्स दिए गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें
Social Plugin