चीनी स्मार्टफोन मेकर शियाओमी का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी अपने हैंडसेट फर्जी तौर पर बेचने वाली वेबसाइट्स पर केस कर देगी।
श्याओमी पर कुछ दिन पहले एरिक्सन ने ये केस किया था कि दिल्ली कोर्ट के बैन के बाद भी कंपनी www.xiaomishop.com पर अपने फोन बेच रही है। इस दावे पर श्याओमी का कहना था कि कोई भी वेबसाइट कंपनी से आधिकारिक तौर पर कमिटेड नहीं है। श्याओमी के अनुसार ये कोई फर्जी वेबसाइट थी जो कंपनी का नाम इस्तेमाल कर रही थी। इसके बाद अब श्याओमी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि अब फ्लिपकार्ट और एयरटेल (जो श्याओमी के आधिकारिक रिटेलर हैं) के अलावा, जो भी साइट फर्जी तौर पर कंपनी के हैंडसेट बेचेगी उसपर केस किया जाएगा।
Social Plugin