भिवानी| अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मचारी 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। हड़ताल तभी खत्म होगी जब कर्मचारियों की मांगों को मांग लिया जाएगा। यह फैसला रविवार को हुई अखिल भारतीय अतिरिक्त विभागीय डाक कर्मचारी यूनियन हरियाणा परिमंडल की हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता परिमंडल के प्रदेश प्रधान बलजीत कुंगड़िया ने की।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर के ग्रामीण कर्मचारी 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा, सात वें वेतन आयोग में शामिल और हाई कोर्ट या सु्प्रीम कोर्ट की अध्यक्षता में कमेटी नहीं बनाई जाएगी तब तक हड़ताल खत्म नहीं होगी। इसके बाद उपस्थित कर्मचारियों ने सर्व सम्मति से हड़ताल में जाने के फैसले पर मोहर लगाई। इस अवसर पर लीलाराम, दिलबाग सिंह, भिवानी प्रधान रामनिवास, रामौतार, ईश्वर, जगदीश, मोहित, होशियार सिंह, निरंजन सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
Social Plugin