धनबाद। प्रमुख छह मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर जीडीएस कर्मचारी दस मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। संघ के अध्यक्ष भवदेव सिंह चौधरी एवं सचिव कमलेश्वर सिंह ने बताया कि प्रमुख छह मांगों को लेकर संघ ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
प्रमुख मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीयकरण करते हुए स्थायी कर्मचारी के समान सुविधा देने, पोस्टमैन एवं ग्रुप डी नियुक्ति नियमों को बंद करते हुए 1989 के नियुक्ति को पुन: लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति में लगाए गए प्वाइंट को रद करना आदि शामिल है।
Social Plugin