फरीदाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संघ, हरियाणा की ओर से 19 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। यह निर्णय यहां म्युनिसिपल कारपोरेशन इम्पलाइज फेडरेशन के कार्यालय में हुई संघ की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सचिव हंसराज ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धरने के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन देंगे।
बैठक में शामिल रिटायर्ड कर्मचारी संघ, हरियाणा के प्रधान आरसी जग्गा, यूएम खान, नवल सिंह, भरत सिंह नागर, अशोक वाधवा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सभी रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी रोष है क्योंकि सत्तापक्ष तथा विपक्ष के सभी विधायकों एवं मंत्रियों को माग पत्र देने के बावजूद सरकार ने कुछ नहीं किया। रिटायर्ड कर्मी नेता मास्टर भरत सिंह नागर ने कहा कि सरकार उनकी न्यायसंगत मागों की अनदेखी कर रही है जो गलत है। बैठक में अशोक कौड़ा, दौलत राम भाटी, अमर सिंह, लाजपत राय फागना आदि भी मौजूद थे।
- Retired Karmachari sangh
Social Plugin