नारनौल। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की राज्य स्तरीय रैली 24 मार्च को पंचकूला हुडा सेक्टर 6 में होगी। रैली के बाद कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे।
यह निर्णय मंच की राज्य कार्यकारिणी की गत दिवस हुई बैठक में लिया। मंच के महासचिव मास्टर सूबेसिंह ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ यह आंदोलन चलाया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे। प्रदर्शन को मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं जेपीए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकिशन नागर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की राज्य प्रधान कृष्णा महासचिव पुष्पा दलाल, हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश कुमार निंबल के अलावा ऑल इंडिया यूटीयूसी के राज्य सचिव कामरेड हरिप्रकाश, हुडा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष सरदार जयमल सिंह, महासचिव जयनारायण के विभागीय यूनियनों के प्रदेश अध्यक्ष महासचिव भी संबोधित करेंगे।
ये है प्रमुख मांगें
सभीप्रकार के कच्चे कर्मचारियों, आउट सोर्सिंग, ठेका, डीसी रेट, पार्ट टाइम, अनुबंधित, कंप्यूटर टीचर, कंप्यूटर लैब सहायक आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर, आशा, मिड डे मील, ग्रामीण चौकीदार, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, डीटीएच चौकीदारों को नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, निजीकरण, ठेक प्रथा, पीपीपी पर शीघ्र रोक लगाने, श्रम कानूनों को प्रभावशाली बनवाना, सरकारी क्षेत्र को मजबूत करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने, पंजाब के समान वेतन देने, सभी विभागों का बकाया वेतन शीघ्र देने, 140 बचपन शालाओ को बहाल करना, गलत तरीके से निकाले गए अतिथि अध्यापकों को वापस लेने नीति बनाकर नियमित करने, हुडा कर्मचारियों को बोनस शीघ्र जारी करवाने सहित अन्य विभागीय मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
Social Plugin