लखनऊ। पोस्टल इम्पलॉइज असोसिएशन ने सोमवार को हजरतगंज स्थित चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय के सामने धरना दिया। असोसिएशन ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए असोसिएशन के महामंत्री वीरेंद्र तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकार कर्मचारियों को गारंटीड पेंशन स्वीकृत करने की मांग की। इस अवसर पर यूपी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ नेता शिव बरन यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों में भर्तियां की जानी चाहिए। सभा को जेपी सिंह, जेएएस जैदी, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के कारखाना मंडलमंत्री बीडी मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
postal employees association news
postal employees association Lucknow news
Social Plugin