रीवा। सीएमएचओ कार्यालय के मुख्य लिपिक संतोष तिवारी एवं चपरासी गंगा प्रसाद शर्मा पर एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी विगत दो माह से महिला कर्मचारी को देखकर अश्लील इशारे करते थे। ज्ञात हो कि पूर्व में गुढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापना के दौरान तथाकथित आरोपी कर्मचारी के विरूद्घ एक एएनएम ने अश्लील हरकत करने के साथ ही गलत इरादे से हाथ पकड़ने की शिकायत सीएमएचओ को दिया था। लेकिन बाद में राजनैतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी थी। लिखित शिकायत प्राप्त हुई है।
मैं आपको यह नहीं बता सकती कि शिकायत पत्र में क्या-क्या उल्लेख है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से संपर्क करें। शीला किस्पोट्टा, थाना प्रभारी, महिला थाना शिकायत अभी जांच में है। जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। शिकायत की जानकारी देने का प्रश्न ही नहीं उठता।
प्रणय नागवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Social Plugin