हरियाणा सरकार राजकीय अनुबंधित अध्यापकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने दिल्ली जंतर-मंतर में पहुंचकर उनको नियमित करने का आश्वासन दिलाया था। लेकिन सत्ता में आते ही मंत्री महोदय अपना वायदा भूल गए। सरकार को वायदा याद दिलाने के लिए अनुबंधित अध्यापक संघ ने कमर कस ली है। सबसे पहले डीसी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रोष जताया जाएगा। इसके बाद विधायक सांसद के माध्यम से अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
अनुबंधित अध्यापक संघ के जिला प्रधान श्याम कुमार ने कहा कि दस सालों से सरकारी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को हटा कर उन्हें अधर में लटकाने के समान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने उन्हें नियमित करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन अब कोर्ट के हवाले से उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिंदगी के आधा पड़ाव कर चुके ये शिक्षक अब कहां जाएंगे। सरकार को इनके परिवारों की चिंता करते हुए विधान सभा के मौजूदा सत्र में कोई ठोस नीति बनानी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता सतपाल शर्मा ने कहा कि उन्हें सरकार से पूरी उम्मीद है कि इतनी संख्या में रोजगार प्राप्त युवाओं को बेरोजगार नहीं कर सकती। चल रहे विस के सत्र में उनको राहत जरूर मिलेगी। सरकार का काम रोजगार देना है कि छिनना। उन्होंने बताया कि बुधवार 11 मार्च को डीसी यमुनानगर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर उनके माध्यम से सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Social Plugin