वॉशिंगटन। एक पूर्व फेसबुक कर्मचारी ने कंपनी पर लैंगिक भेदभाव, नस्लीय भेदभाव करने और भावनात्मक दबाव बनाने का केस दर्ज कराया है।
2013 तक कंपनी में काम करने वाली चिया हॉन्ग ने शिकायत की है कि फेसबुक में द्वेषपूर्ण वातावरण है, जहां उसे नीचा दिखाया गया, पार्टियां ऑर्गनाइज करने और पुरुष सहकर्मियों को ड्रिंक्स सर्व करने के लिए कहा गया। इतना ही नहीं उन्हें यह कहकर भी परेशान किया गया कि वह जाकर अपने बच्चे का ख्याल क्यों नहीं रखतीं। ‘द वर्ज’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हॉन्ग ने कहा कि उन्हें एक ताइवानी महिला होने के कारण परेशान किया गया।
Social Plugin