कंपनी ने होली पर कर्मचारियों को कार गिफ्ट की

नई दिल्ली। अभी तक आपने बॉस की ओर से कर्मचारियों को मोबाइल फोन छोटे-मोटे गिफ्ट देने के बारे में सुना होगा, लेकिन मंगलुरु के एक 70 वर्षीय व्यवसायी वरदराज कमालक्ष नायक ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे

पुणे में स्थित सीएनसी बॉल स्क्रूज ऐंड बियरिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नायक ने मंगलुरु फैक्टरी और पुणे ऑफिस के कुल मिलाकर 12 कर्मचारियों को टाटा नैनो कार गिफ्ट में दे दी है। खबरों के अनुसार नायक की कंपनी का टर्नओवर सिर्फ 2 करोड़ रुपए सालाना है। नायक की कंपनी को एनईएफएफ जर्मनी ऑटोमेशन अवॉर्ड मिला है। केनरा बैंक की तरफ से उन्हें बेस्ट कस्टमर का अवॉर्ड भी दिया गया है। (एजेंसियां)