परीक्षाओं का बहिष्कार करेगा हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ

जींद | सर्व कर्मचारी संघ से संबद्ध हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 12 मार्च से शुरू होने वाली कक्षा 1 से 8 की परीक्षाओं का पूर्ण बहिष्कार करेगा।

मंगलवार को जारी प्रेस बयान में जिला सचिव वेदपाल रिढाल जिला प्रधान चांद बहादुर ने कहा कि अध्यापक संघ विभाग द्वारा अपनाई जा रही परीक्षा की प्रणाली बारे सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर सुधार के लिए ज्ञापन दे चुका है, लेकिन विभाग ने इस पर अभी तक कोई सकारात्मक रवैया नहीं दिखाया है। मजबूरीवश अध्यापक संघ को परीक्षाओं के बहिष्कार का फैसला करना पड़ रहा है। अध्यापक संघ के आह्वान पर जिले का कोई भी अध्यापक दूसरे स्कूल में परीक्षाएं लेने नहीं जाएगा। राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने कहा कि सरकार शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के खिलाफ निर्णय ले रही है।

जिला प्रेस सचिव भूप सिंह वर्मा ने कहा कि अध्यापक संघ मांग करता है कि परीक्षाएं उसी विद्यालय के अध्यापकों द्वारा ली जाए, जहां बच्चे पढ़ते हैं। मार्च की परीक्षा केवल दूसरे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम से ली जाए। बार-बार परीक्षा लेने, मूल्यांकन करने, परिणाम बनाने, ऑनलाइन फीड करवाने में अध्यापकों को व्यस्त रखा जाए। मूल्यांकन कार्य का भी मानदेय दिया जाए।