पंजाब में शिक्षा प्रोवाइडरों को परमानेंट करने की मांग

गुरदासपुर। शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन ने रविवार को एक विशेष बैठक प्रेस सचिव भगवान दास सैनी की अध्यक्षता में गुरदासपुर में की। बैठक के दौरान शिक्षा प्रोवाइडरों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा प्रोवाइडरों को लम्बे समय से वेतनमान नहीं मिल रहा, जिसको लेकर आर्थिक रूप से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार के आगे अपील करते हुए कहा कि शिक्षा प्रोवाइडरों को शीघ्र अति शीघ्र वेतनमान जारी किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र शिक्षा प्रोवाइडरों को पक्का नहीं किया गया तो वह अध्यापकों की रीलाईजेशन नहीं होने देंगे। उन्होंने पंजाब सरकार के आगे मांग रखते हुए कहा कि शीघ्र अति शीघ्र अध्यापकों को नियमित किया जाए।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष गुरमीत मंज, प्रधान एक्शन कमेटी दलबीर सिंह, गुरपाल औलख आदि मौजूद थे।