ऑनलाइन शॉपिंग बाजार में उतरी फेसबुक

फेसबुक ने अमेरिका की द फाइंड (TheFind) नाम की ऑनलाइन कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। इससे फेसबुक ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने की तैयारी में है। द फाइंड कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी फेसबुक में शामिल होने की घोषणा कर दी है।

फेसबुक ने इस डील के बाद कहा है कि दोनों कंपनियां साथ मिलकर फेसबुक पर प्रचार के कारोबार को कई गुना बढ़ा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर द फाइंड का कहना है कि वह फेसबुक की टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर अच्छा काम करेगी।

द फाइंड के अनुसार उसके अधिकतर कर्मचारी फेसबुक के लिए का करेंगे और विज्ञापन के बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। पिछले साल फेसबुक को सिर्फ विज्ञापन के जरिए ही करीब 12.6 अरब डॉलर की कमाई हुई थी।

आपको बता दें कि फेसबुक इसका सीधा मतलब यह है कि जल्द ही द फाइंड कंपनी ऑफलाइन हो जाएगी। ऐसे में यह साफ होता है कि फेसबुक द फाइंड का अधिग्रहण करके उसके सर्च एल्गोरिद्म का इस्तेमाल फेसबुक के लिए करेगा।

द फाइंड के कर्मचारी भी फेसबुक के लिए ही काम करेंगे। द फाइंड एक शॉपिंग सर्च इंजन है जो अमेरिका में चलता है। इस समय द फाइंड के पास करीब 150 लाख यूजर्स हैं।