हाजीपुर। हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार सुबह एक निजी माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से चार लाख रुपये नकदी लूट कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। शहर की नाकाबंदी कर दी गई है। बेखौफ अपराधियों ने हाजीपुर में एक सप्ताह में लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। कर्मचारी के बयान पर लुटेरों का स्केच बनवाया जा रहा है।
बताया जाता है कि कर्मचारी रुपये लेकर मेन ब्रांच में जमा करने जा रहा था। नगर थाने से महज दो सौ मीटर दूर बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक किया। बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने कर्मचारी के कनपट्टे पर पिस्तौल तान दी और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
Social Plugin