लखनऊ। संचल दल वाणिज्यकर दस्तें के चालक राम विलाास गौड एवं सेवक नारायण यादव की गिरफ्तारी के मामलें में चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार के आठवें दिन भी जारी रहा।
दिन भर चालक संघ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपने अधिनस्थ कर्मिकों की बेवजह गिरफ्तारी पर अपने अधिकारियों के मौन साधने पर उन्हें धिक्कारा और इस दौरान कहा कि जो अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की रक्षा नही कर सकते वे अधिकारी किस काम के है। उधर वाराणसी में चाल चालक और चतुर्थ श्रेणी कार्मिक को जमानत पर रिहाई की खबर आने पर चालक संघ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संध के महामंत्री सुरज कुमार यादव और महामंत्री सुरेश यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पहले मुकदमा समाप्त किया जाए तभी कोई बात बनेनी वरना आन्दोलन जारी रहेगा।
धिक्कार दिवस के दौरान कर्मचारी नेता हरिप्रसाद, मंजूष शुक्ला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रामजी यादव, विमल कश्यप, अली हुसैन, नादिर अली,संजीव कुमार, प्रेम प्रकाश, वीरेन्द्र कुमार शुक्ला, लाला श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, रज्जब अली, अजहर हली, राजवीर सिंह मेरठ, अवधरामपाल मौजूद आदि मौजूद थे। चालक संघ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि दो कर्मचारियों की रिहाई न होने के चलते विभाग में पिछले आठ दिनों दिनों से चल रहे चालक संघ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के आन्दोलन से राजस्व वसूली पूरी तरह से पटरी से उतर गई हैं। इन आठ दिनों में कम से कम पच्चीस करोड़ रूपये की वसूली नही हो पाई है। विभागीय चालकों की हड़ताल से कुछ एक अधिकारी टैक्सी से आ जा रहे है, लेकिन राजस्व वसूली मार्च के संवेदनशील महीने में पटरी से उतर चुकी है। इसके बावजूद न तो विभागीय अफसर इस मामले में आगे आ रहे है न ही सरकार की तरफ से कोई कदम उठाया गया है। चालक संघ के महामंत्री सूरज कुमार यादव और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने फिर दोहराया कि जब संचल दस्ते में कई अधिकारी और पुलिस कर्मी भी मौजूद थे तो केवल चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गिरफ्तारी क्यो की गई।
उन्होंने बताया कि आज भी इस उत्पीड़न घटना के विरोध में प्रदेश मुख्यालय, मीरा बाई मार्ग जोनल कार्यालय, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, नोएड़ा आदि कार्यालय में मण्डलीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस विरोधी नारे लगाए गए तथा इस दौरान चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मिक ने धिक्कार दिवस मनाया। उन्होंने बताया कि चालकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कार्य से विरत रहने के कारण राजस्व की हानि बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार कोई हस्तक्षेप नही कर रही है। उन्होंने यह भी कहा उक्त दोनों कार्मिकों की बिना शर्त रिहाई न की गई तो 26 की बैठक में चालक संघ के अध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री सूरज कुमार यादव तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी और सुरेश सिंह यादव की उपस्थिति में उग्र आन्दोलन की घोषणा की जाएगी।
Social Plugin