शिक्षा विभाग करेगा अध्यापकों के पुराने बकाया का भुगतान

भटिंडा/पंजाब। जिला परिषद से शिक्षा विभाग में मर्ज हुए अध्यापकों के डीए, मेडिकल आदि पुराना बकाया शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाएंगे। यह भरोसा डीईओ एलिमेंटरी शिवपाल गोयल ने उनसे मिले ईटीटी अध्यापक यूनियन के शिष्टमंडल को दिया।

शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला प्रधान गुरजीत सिंह जस्सी ने बताया कि डीईओ से बैठक के दौरान बताया कि अध्यापकों के 2008 से बकाया रहते डीए तलवंडी समेत अन्य ब्लाकों में अभी तक पेंडिंग हैं। बिलों के टाइम बार होने की वजह से इनकी अदायगी नहीं हो सकी है। अध्यापकों के इस मसले के जवाब में डीईओ ने जिला स्तर पर संबंधित अध्यापकों के बिल स्टेटमेंट्स अलग से कार्यालय में जमा कराने की करते हुए और कहा कि ऐसे पेंडिंग बिलों का भुगतान शिक्षा विभाग के जरिए कराया जाएगा।