नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने पांच करोड़ से अधिक खाताधारकों के लिए आवास योजना शुरू करने की तैयारी कर रहा है। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस सिलसिले में एक समिति का गठन भी कर दिया है। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को अपने लिखित उत्तर में लोक सभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में ईपीएफओ के ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ के तहत आवास मुहैया कराने पर चर्चा की गई। 19 दिसंबर, 2014 को हुई बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर विचार करने के लिए एक उप समिति का गठन करने का फैसला किया गया।
गौरतलब है कि कर्मचारियों के अंशदान से ईपीएफओ के पास इस समय छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा है। प्रति वर्ष इसमें 70 हजार करोड़ की बढ़ोतरी भी हो जाती है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2014 तक निष्क्रिय खातों में 27 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जमा थी।
housing scheme for epfo subscribers
Social Plugin