कुरुक्षेत्र। सर्व कर्मचारी संघ से संबंद्ध कर्मचारी संगठनों ने लघु सचिवालय पर एकत्र होकर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संत कुमार ने कहा कि बैंक, बीमा, टेलीकॉम, रेलवे व रक्षा आदि विभागों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेशीकरण करने का प्रस्ताव वापिस लिया जाए। रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं तथा ठेका प्रथा बंद की जाए। शिक्षा व स्वास्थ्य पर बजट बढ़ाया जाए, आयकर छूट की सीमा पांच लाख की जाए, जीपीएफ, ईपीएफ व अल्प बचतों की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की जाए। महंगाई पर रोक लगाने बारे ठोस कदम उठाए जाए, खाद्य सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाए, मनरेगा के बजट में बढ़ोत्तरी की जाए व शहरी क्षेत्रों में भ इसे वापिस लिया जाए। प्रदर्शनकारियों को प्रदेश उपप्रधान मान सिंह, सुरेंद्र यादव, महेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश गुढ़ा, बलजिंद्र संधू, सतबीर नरवाल, सुदर्शन कुमार, सीटू के महाबीर दहिया ने संबोधित किया।
Social Plugin