अबोहर। स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिविल अस्पताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर संबोधित करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि सभी केडरों को पक्का किया जाए तथा केन्द्र सरकार पैट्रन पर मास्टर स्केल अनुसार तनख्वाह व भत्ते दिए जाएं। उन्हानें कहा कि ऐमरजेंसी में काम करने वाले, डिलवरी सर्विस, इमूनाईजेशन सर्विस देने वाले अनिश्चिताल के लिए हड़ताल करेंगें। इस मौके पर चैन सिंह राजीव कुमार, रितुबाला, लखविंदर कौर, सुखविंदर सिंह, मनोज कुमार, डा. मुकेश, सुनील, पवन कुमार, डिंपल, रजनी, व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Social Plugin