साईं प्रसाद ने धोलपुर में लगाया 100 करोड़ का चूना

धौलपुर। साढ़े छह साल में चिटफंड के जरिए धन दोगुना करने के नाम पर साईं प्रसाद कंपनी द्वारा लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन के जरिए शिकायत करने पहुंचे कंपनी के एजेंटों ने बताया की वर्ष 2010 में महाराष्ट्र के पूना से आई कंपनी ने धौलपुर जिले में एजेंट बनाकर लोगों से धन दोगुना करने के नाम पर 100 करोड़ से अधिक का निवेश कराया था, लेकिन जब लोगों की पॉलिसी मेच्योर हो चुकी है तब कंपनी के दफ्तरों पर ताला लटका हुआ है।

सर्वहित महाकल्याण एसोसिएशन के बैनर तले दिए गए ज्ञापन में कंपनी के एजेंटो ने बताया कि साईं प्रसाद कंपनी ने धौलपुर जिले में 500 से अधिक लोगों को अपना एजेंट बनाया था, जिनके जरिए कंपनी लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर भाग गई है। ऐसे में अब कंपनी में पैसा लगाने वाले लोग एजेंट को मारने पर उतारू हो चुके हैं।

जिला कलेक्टर और एसपी को दिए गए ज्ञापन में एजेटों ने कंपनी से पैसे वापस कराने की मांग की है।