
मंगलवार की दोपहर में तहसीलदार दुबे को सूचना मिली की नदी के घाट पर करीब एक दर्जन ट्रेक्टर रेत से भरे जा रहे हैं। इस बात की खबर तहसीलदार दुबे ने थाना प्रभारी पीडी मिंज को दी और दोनों ही विभागों ने संयुक्त टीम बनाकर चेनपुरा पहुचे और रेत माफियाओं पर घेराबंदी कर दबिस दी जिससे 11 ट्रेक्टरों में अवैध रूप से भरी रेत सहित ट्रेक्टरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी पुलिस ने ट्रेक्टरों सहित इनके चालकों को भी हिराशत में लिया है। तहसीलदार महेश दुबे के नेतृत्व में बटियागढ़ पुलिस के साथ मिलकर सफलता पूर्वक की गई इस कार्रवाही से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जप्त किये गए सभी ट्रेक्टर दमोह जिले के अलग अलग स्थानों के बताये जा रहे हैं ,जो पिछले कई दिनों से बेफिक्र होकर सुनार नदी में रेत का परिवहन कर नदी को खोखला बना रहे थे। तहसीलदार दुवे ने बताया कि सभी ट्रेक्टरों को जप्त कर बटियागढ़ थाने में पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया है, एवं ट्रेक्टर वाहन सहित चालकों पर भी कार्रवाही की है।
Social Plugin