
कालेज मे आयोजित प्रतियोगिता की शुरूआत माहांबिद्यालय के प्राचार्य मंगलनाथ तिवारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर की गई इस अवसर पर महांविद्यालय के प्रोफेसर प्रदीप द्विवेदी,राजभान,सूरज सिंह चौहान,संदीप शर्मा,अजेन्द्र द्विवेदी,अर्चना पटेल,डिप्टीका सिंह ,अर्चना चौहान,बिवेक सिंह बघेल,नवीन सिंह की विषेष उपस्थित मे छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति देने के साथ हायर सेकण्डी मे सवसे ज्यादा अंक अर्जित करने बाले छात्र छात्राओं का चयन किया गया जिसमे छात्र बर्ग से रितेष सिंह को तो छात्राआंे मे अंजलि सिंह को चुना गया है।
इस दौरान प्राचार्य और मुख्य अतिथि मंगलनाथ तिवारी ने कहा की षिक्षा के माध्यम से हर अवार्ड पाया जा सकता है खेल प्रतियोगिता भी जीतने के लिये अच्छी षिक्षा की जरूरत होती है। जो छात्र छात्राऐ लगन मेहनत से पढ़ाई कर रहे है वे अभी से प्रतियोगिताओं मे सवसे आगे है मेहनत करते रहे तो आगे का मार्ग भी प्रषस्त होगा। इसअवसर पर जिन छात्र छात्राओं ने बढचढ़कर हिस्सा लिया उनमे स्वेता सिंह चौहान,प्रतिक्षा पाण्डेय,कोमल सिंह बाघेल,रष्मी सिंह माया सिह प्राची सिह,अतुल परिहार,अष्वनी कुमार,प्रतीक्षा पाण्डेय,विष्णु सिंह,आकाष तिवारी,आकांक्षा सिंह सहित छात्राआंे ने प्रतियोगिता मे सामिल होकर प्रतिभागी बनी।
Social Plugin