
मृतक गोगरी गांव के मूल निवासी धे।मो आजाद व तनवीर किसी कार्य से पीरगंज जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सालमारी ओपी पुलिस के साथ बारसोई एसडीपीओ चन्द्रिका प्रसाद भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी तनवीर ने तीन अपराधियों की पहचान की है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है।
घटना की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी और वहां लोगों की भारी भीड जमा हो गयी। समाचार प्रेषण तक पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं ले पायी थी। लोग डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में आजमनगर बीडीओ भी मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुटे हुए थे। फिलहाल घटना के पीछे आपसी दुश्मनी रहने की बात कही जा रही है।
Social Plugin