
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पी.सी.शर्मा, पूर्व मेजर जनरल श्री आर.एस. सिन्हों] बम्हकुमारी किरण दीदी] नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय नेता श्री महेन्द्र शर्मा] पार्षद मोनू शर्मा ने 20 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन कर शाल-श्रीफल से सम्मानित किया। अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सृष्टि ग्रुप के संचालक श्री डोलराज भन्डारी की प्रषंसा करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों को सम्मान करना हमारे समाज की परम्परा है] इस परंपरा को श्री डोलराज भन्डारी ने आगे बढ़ाया है जो कि प्रशंसनीय एवं सराहनीय पहल है, समाज को इससे प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री श्री जगन्नाथ पौडेल ने किया।
शाम को नेपाली लोकगीत एवं नृत्य सहित भव्य सांस्कृतिक आयोजन हुए जिसमें 2 हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया। इस अवसर पर श्रीमती कमला भंडारी] श्री डोलराज गैरे] श्री केबी खड़कर] श्री पंफा गैरे] श्री रमेश राणा] श्री नरेन्द्र ढकाल] श्री विष्णु शर्मा] श्री लिलामणी पांडे] श्री एएन पंथ] श्री रामू शर्मा] श्री केआर शर्मा] श्री बोधराज पांडे] श्री दिवाकर आर्याल] श्री घनश्याम बेलवासे सहित गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक जन उपस्थित थे।
Social Plugin