जन अधिकार पार्टी ने किया महा धरना

कटिहार। के समाहरणालय  समक्ष जन अधिकार पार्टी के बैनर तले एक दिवशीय महा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ,इस महा धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया ,महा धरना शुरू होने से पहले जन अधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ ने कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए जवानों को श्रधान्जली देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया ,ये धरना प्रदर्शन तीन मांगों को लेकर किया गया जिसमे कटिहार नगर निगम के इलाके खाली ज़मीन पर लगाए गए टैक्स का विरोध ,कटिहार जिले को बाढ़ ग्रस्त इलाका घोषित किया जाये एवं बाढ़ से विस्थापित परिवार का आवास का पुनर्निर्माण कराया जाये ,तथा बर्बाद फसल का मुआवजा जल्द दिया जाये 

,कटिहार में बढ़ रहे अपराध पर पुलिस प्रशासन के अपराधियों पर नाकाम रवैये को लेकर पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के आह्वान पर ये धरना प्रदर्शन किया गया ,पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा की जब तक मांगें पूरी नहीं होगी इस तरह का आंदोलन जन अधिकार पार्टी करती रहेगी। इस महाधरना में प्रदेश महासचिव वकील दास ,प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खां ,प्रदेश सचिव भाई समसुद्दीन ,सज्जाद आलम ,युवा शक्ति जिला अध्यक्ष तौसीफ अख्तर ,उत्तम पासवान ,बुदुल सिंह ,मुलायम यादव ,अलोक वर्मा ,मोहम्मद आफताब ,शीलू सिद्दीकी शामिल थे ,कार्यक्रम का समापन भाषण युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष तौसीफ अख्तर ने किया।