पोखर में डूबने से नौजवान की मौत

कटिहार। कदवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पंचायत में उस समय मातमी सन्नाटा छा गया जब एक नौजवान की लाश पोखर से लाश को बरामद किया ,नौजवान [ 23 वर्षीय ] मोहम्मदपुर पंचायत के महली टोला के निवासी बालदेव महली का एकलौता पुत्र है, जो मवेशी चराने गया हुआ था। 

स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक मवेशी की रस्सी पकड़कर घर जा रहा था, तभी मवेशी उसे खींचकर पोखर के तरफ ले गयी, जिससे मृतक ने अपना संतुलन खो दिया और पोखर में जा गिरा। 

चूँकि मृतक तैरना नहीं जानता था जिससे उसकी मौत हो गयी ,घटना के बाद लोगों ने उनके घरवालों को सुचना दी और लाश को पानी से निकालकर घर वालों को सौंप दिया ,घटना के बाद पुरे इलाके और घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।