
बच्चे कुएं में तेंदुए को देखकर डर गये और तुरंत इस संबंध में अपनें परिजनों को जानकारी दी।विभागीय अधिकारियों नें बताया कि घटनास्थल को देखनें से प्रतीत हो रहा है कि तेंदूआ अपनें शिकार के पीछे काफी तेज गति से दौड़ रहा होगा और दीवार से टकराकर कुंए में गिर गया।कुंए की दीवार में तेंदुए के टकरानें के निशान भी पाए गये हैं।विभागीय अधिकारी -कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की मदद से तेंदुए के शव को बाहर निकाला गया तथा चिकित्सीय परीक्षण उपरांत शव दाह किया गया।
Social Plugin