बढ़ते अपराध को ले एसपी अररिया को दिया आवेदन

अररिया/बिहार। जिला में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार विकास युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने एसपी अररिया को आवेदन दिया। मोर्चा अध्यक्ष ने दिए आवेदन में कहा की जिला में जिस तरह अपराध में वृद्धि हुई है ऐसा लगता है अपराधियों में प्रशासन का खौफ ही नहीं है। 

फारबिसगंज में गोली चलना और दस लाख की लूट प्रशासन की नाकामी को पोल खोल रहा है । इस पर जल्द एक्सन लिया जाना चाहिए। मौके पर मोर्चा के मिथलेश यादव, धीरज पासवान ,अजय भारती, परमजीत कृष्ण, पिंटू यादव, मनु ,सूरज व् अन्य मौजूद थे।
Asadur Rahman 
asadurrahman00@gmail.com