
करीब आधा घंटा चली मुलाकात में समाज व राष्ट्र सेवा का लक्ष्य लेकर राजनीति में आये चेतन्य काश्यप फाउंडेशन अध्यक्ष श्री काश्यप ने प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. शुभ कामनाएं देने वालों में खेल चेतना मेला समिति सुवासरा के अध्यक्ष विरेन्द्र जैन, सचिव विनोद पाटीदार, आनंद धाम तीर्थ घसोई ट्रस्टी कमल जैन, भारत विकास परिषद् सुवासरा अध्यक्ष राजेश जैन, विपिन चोरडिया, हितेश जैन, मोनू जैन, स्वप्निल जैन शामिल थे.
JAN SUVIDHA KENDRA, SUWASRA
vh.patidar@gmail.com
Social Plugin