दीपकवा इंटर फेल के एलबम की शूटिंग शुरु

असदुर रहमान/कटिहार। कटिहार जिला के फलका प्रखण्ड क्षेत्र के गोबिन्दपूर पंचायत पकड़िया गांव निवासी दीपक कुमार आज कोई परिचय के मोहताज नहीं है। दीपक कुमार यादव भोजपुरी फिल्म यादव जी में काम कर चुके हैं और दर्जनो एलबम बना चुके हैं। दीपक कुमार यादव फिल्म यादव जी में अच्छा अभिनय किये थे और काफी चर्चा में रहा। उसके बाद वे रुकने वाले नहीं और वह अब  भोजपुरी एलबम बनाकर चर्चा में रहते हैं। 

ईधर दीपक कुमार का नया भोजपुरी एलबम दीपकवा इंटर फेल हो गईल का शुटिंग हो रही है। जिसका गीतकार हैं पंकज प्रियदर्शी और  संगीतकार हैं शम्स जमील ये लोग एलबम बेहतर ठंग से बनाने में लगे हुए। दीपक की सफलता से उनके मम्मी पापा तथा गांव के लोग काफी उत्साहित हैं ।