
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्थापक पं.उमाशंकर अबस्थी ने बताया कि दो चरणों में होने वाले सम्मेलन में प्रथम चरण में सामूहिक यज्ञोपवीत जो बालक और युवाओं की आयु का होगा जिसमें 51 बुटकों के होगे जिसमें सभी बुटकों को संस्था के माध्यम से निशुल्क सम्पूर्ण सामग्री दी जावेगी इसके उपरांत युवक-युवती परिचय सम्मेलन और 1 हजार एक सौ.एक बायोडाटायुक्त ब्राह्मण स्यवंबर भाग-17 का प्रकाशन और विमोचन भी किया जावेगा।
सभी ब्राह्मणों से अपील है कि वे यज्ञोपवीत एवं विवाह योग्य युवक-युवती की जानकारी पत्रिका में देना चाहते है तो जबलपुर स्थित ओमती 'पूजा चश्मा शांप' पं. मुन्ना लाल दुबे [अध्यक्ष संपूर्ण ब्राह्मण महासभा]मो. नं. 93 02 256102 में निःशुल्क दे सकते है या जानकारी नोट करवा सकते है
Social Plugin