मानिकपुर में एक करोड़ की लागत से बनेगा हाईस्कूल

मंडला/अंजनियां। शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है ,छात्र -छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर सफलता प्राप्त करें तथा अपनें क्षेत्र का नाम रोशन करें।"उक्त बातें बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंडित सिंह धुर्वे नें ग्राम मानिकपुर में लगभग एक करोड़ की लागत से बननें वाले हाईस्कूल भवन के भूमिपूजन  कार्यक्रम के दौरान कहीं।

उन्होंनें कहा कि कान्हा नेशनल पार्क से लगे ग्राम बंटबार,धमनगांव,सिमैया,भागपुर, के छात्र -छात्राओं को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करनें के बाद लगभग 20 किलोमीटर दूर अंजनियां या मांद पढ़नें जाना पड़ता था, परंतु अब मानिकपुर में हाईस्कूल खुल जानें से उन्हें ज्यादा दूरी तय नहीं करना पड़ेगा।उन्होंनें छात्र-छात्राओं के पालकों से कहा कि वे अपनें बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें।

मानिकपुर के कार्यक्रम में शामिल होंनें से पूर्व विधायक नें ग्रामपंचायत मेढ़ाताल में हाईस्कूल का शुभारंभ,पंचायत भवन का लोकार्पण,छात्राओं को साईकिल वितरण तथा पोषक ग्राम भवान में नल-जल योजना का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संपतिया उइके,उपाध्यक्ष शैलेष मिश्र,जनपद अध्यक्ष रायसिंह,मंडी अध्यक्ष सुनील नामदेव,पूर्व विधायक झल्लुलाल तेकाम, जनपद उपाध्यक्ष उमेश राय,मंडल अंजनिया अध्यक्ष सुधीर पटैल ,मंडल अध्यक्ष बिछिया अशोक नानकानी ,जनपद सदस्य पारुल पांडेय,वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्रनाथ झा ,प्रभातचंद झा, महेंद्र पटैल ,विक्रभान पटैल ,विनोद मरकाम ,नीरज पटैल ,बद्री झारिया,अनिल पटैल, प्रीतेश पटैल ,शिवकुमार पटेल, शिशुपाल पटैल, विष्णु तेकाम,संजय श्रीवास्तव तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।