
कटिहार चाइल्ड लाइन के समन्वयक अरुण कुमार झा ने बताया की इस माँ का पति दो वर्ष पूर्व दिहांत हो गया था। वह अपने पिता के साथ रहती थी इसी बिच वह गर्ववती हो गयी पहले भी उनको 6 बच्ची हे गरीबी के कारण वह इस बेटी को पालने से इनकार कार् दिया लिहाजा इस बच्ची को वशिस्ठ दत्तक ग्रहण सन्स्था में महिला समन्चयक मीरा देवी के दुवारा रखा गया हे इस मौके पर केन्द्र समन्वयक अरुण कुमार झा परामर्शी पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, सदस्य प्रदीप कुमार ,,सहित उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक रंजू देवी जो गरीब लाचार महिला है उनको सामत नहीं हे की अपने कोख से जन्मे इस बेटी को वह परवरिस कर सके इस लिये वह इस नाजयज बच्ची को पालने से इनकार क्रर दिया इस कलयोगि माँ का चर्चा समूचे प्रखंड में है ।
MD.ASADUR RAHMAN
[KATIHAR ]
MOB NO--- +919430969730
+917631229650
Social Plugin