रिलायंस कम्पनी की लापरवाही से किसान को लाखों का नुकसान

सिवनी। रिलायंस कंपनी द्वारा किसानों की भूमि को बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत बिहीरिया ग्राम में तालाब बनाया गया था। कृषक विकास संगठन जमुनिया द्वारा बनाए गए तालाब के कारण पानी का भराव ज्यादा होने परिणाम स्वरूप डिल्ली सिंह पिता बीरबल बघेल द्वारा खसरा न. 1॰1/2 रकबा 1.57 भूमि पर कुआँ खुदवाया गया था, लेकिन कंपनी द्वारा बनाए गए बांध के कारण किसान के खेत में पानी का भराव लगातार होता गया जिसके कारण कुआं पूरी तरह फिसल गया इसके साथ ही चार एकड जमीन में लगी फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गई। 

मामले की जानकारी किसान द्वारा तहसीलदार सिवनी एवं जनसुनवाई के दौरान दी गई थी, जिसके बाद एक लिखित समझौता कृषक विकास संगठन जमुनिया एवं किसान के मध्य हुआ कि वे डिल्ली सिंह को फसल की नुकसानी दी जाएगी वहीं पानी खाली होने के बाद कुआं का भी सुधार कार्य करवा दिया जाएगा। 

हरीकुमार, रंजीत चंद्रवंशी, रामलाल जंघेला एवं सुरेन्द्र बघेल एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में 15 अगस्त 2015  को यह समझौता हुआ लेकिन आज दिनांक तक रिलांयंस कंपनी द्वारा बनाए गए तालाब के पानी भर जाने से किसान की फसल का नुकसान एवं कुआं का सुधार कार्य नहीं किए जाने से केवल कृषि पर आधारित जीवन व्यतीत करने वाले डिल्ली सिंह के लिए स्थितियां खराब हो गई है।