बरंडी नदी में कटाव जारी, लोगों ने छोड़ा घर

असदुर रहमान/कटिहार। कटिहार के फलका प्रखण्ड के बरंडी नदी में अचानक से आई बाढ़ ने जिला प्रशासन के साथ साथ नदी के आस पास के इलाकों के लोगों की नींद को उड़ा कर रख दिया है , बरंडी नदी में बाढ़ के पानी में बढ़ोतरी से पास ही सटे थॉमस बाँध पर दबाव बढ़ जाने से बाँध का एक हिस्सा टूट गया जिसके बाद पास ही के  भरसिया पंचायत के बंकू टोला में बाढ़ के पानी ने प्रवेश कर लिया, जिससे यहाँ सैकड़ो की तादाद में बेस लोगों के घरों में चंद घंटो में बाढ़ के पानी ने अपने आगोस में ले लिया, भरसिया पंचायत के बंकू टोला में पानी से घिरे लगभग दो दर्जन परिवारों को फलका थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी बीडीओ मधू कुमारी द्वारा नाव से सुरक्छित निकाल कर सालेहपूर के मुखिया के कामत पर  लीया गया है। 

इसमे सीआइ चन्द्रभूषन प्रसाद सिंह एम ओ गुरू प्रसाद मंडल आदि जुटे रहे। जबकि मौके पर प्रखंड प्रमुख सतीश मडल मुखिया गोपाल कृष्ण . मो. माजिद . समाज सेवी प्रमानंद शर्मा .अनिल पासवान .मो इकराम . आजाद आदि ने भी बंकू टोला के लोगों से मिलकर हालचाल पुछे वहीं बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि कटाव को रोकने के लिए मजदूरों द्वारा बोरे मे मिटटी भऱ कार्य प्रगति पर है , भरसिया के बंकू टोला के बाढ़ पीड़ितों को बीडीओ मधु कुमारी सीओ जगरनाथ चौधरी .द्वारा चुरा  और सक्कर का वितरण किया गया l सीओ जगरनाथ चौधरी ने बताया कि बंकू टोला के 47 परिवारों के बीच ढाइ किलों चुड़ा एंव आधा किलो सक्कर तथा मोमबत्ती एंव सलाइ का वितरन किया गया l इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सतीश मंडल मुखिया मो. माजिद समाज सेवी अनिल कुमार पासवान राजद के प्रखंड अध्यक्छ अनिल यादव . थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे l