डूबने से हुई मौत

असदुर रहमान/कटिहार। कटिहार के फलका थाना के मघैली पंचायत अन्तर्गत गया रहिका समीप टेढ़वा धार में 45 वर्षीय तललू मुर्मू की मौत पानी में डुबने से हो गया l जानकारी के मुताबिक तललू मुर्मू टेढ़वा धार में पाट गोरने गया था कि अचानक फिसलने के कारण डूबाउ पानी में चला गया जिस कारण पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई l देर शाम तक परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद लगभग आठ बजे रात में मृतक का शव टेढ़वा धार में मिला l सुचना मिलते ही दरोगा शंकू टुडू सीआई चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया l वहीं परिजनों का रो रोकर बुराहाल था।