
यह बात अखिल भारतीय कचेर राजपूत महासभा के तत्वावधान में रविवार दोपहर 12 बजे शहीद भवन में आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व बुजुर्गों का सम्मान समारोह के दौरान सासंद आलोक संजर ने कही। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने की। सांसद आलोक संजर ने समाज की प्रतिभाशाली 35 छात्र-छात्राओं व 20 बुजुर्गों के शॉल, श्रीफल व स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से जो पुण्य मिलता है वह कई सालों की पूजा-पाठ से भी नहीं मिलेगा, इसलिए सभी लोगों को अपने बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
महासभा के संगठन मंत्री रामवदन वर्मा ने बताया कि कचेर राजपूत समाज अब हर साल यह आयोजन करेगा जिससे समाज में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आगे लाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।
Social Plugin