
पिछले दिनों जब मुखिया अपने पंचायत गयी तो दबंग उनपर हमला करने को उतारू थे ,जिसकी सुचना मुखिया मुन्नी खातून ने अमदाबाद थाने को दी तो पुलिस ने उन्हें अपने संरक्षण में सुरक्षित कटिहार भेज दिया ,मुखिया कटिहार के वरीय अधिकारियों से ज़िन्दगी बचाने की गुहार लगा रही है ,मुखिया मुन्नी खातून ने बताया की वो पंचायत चुनाव जीतने के बाद से ही दहशत में हैं ,क्योंकि दबंगो के अपने चहेते उम्मीदवार की जीत नहीं हो पाई है ,इसलिए वो उनकी हत्या कर फिर से इस पंचायत में चुनाव करवा सकें ,और अब वो जान बचाने के डर से दहशत में है और पंचायत के विकाश का काम भी नहीं हो पा रहा है ,दबंगो के इन हरकतों और धमकी से मुखिया मुन्नी खातून के घर वाले भी डर और दहशत में हैं ,और प्रशासन से दबंगो से हिफाजत की मांग कर रहे हैं।
वहीँ मामला जब प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच तो मनिहारी के डी एस पी विशाल शर्मा ने मुखिया मुन्नी खातून के मामले में जाच का भरोसा दिलाया है ,और कार्रवाई की बात कही है। वहीँ मुखिया मुन्नी खातून के पति शेख गुलजार का कहना है की मुखिया मुन्नी खातून अपने पंचायत नहीं जा पा रही है ,जिससे पंचायत में विकाश का काम अधूरा है ,और लोगों का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है ,वहीँ मुखिया मुन्नी खातून के पिता अजीज का कहना है की पुरे घरवाले दहशत और खौफ में है ,और उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की उम्मीद है।
Social Plugin