हाईस्कूल का हुआ शुभारंभ सौगातो की लगी झडी

नीमच। मनासा विकास खण्ड के ग्राम खडावदा मे नवीन हाईस्कुल का शुभारंभ मनासा क्षैत्र के लोकप्रिय विधायक कैलाश जी चावला के करकमलो से संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे कैलाश चावला के साथ ही मेहरसिंह  जाट जिला पंचायत अध्यक्ष, बद्रीलाल पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, गंगाराम कछावा जनपद पंचायत अध्यक्ष बंशीलाल राठौर अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी मनासा, सज्जन  शर्मा पुर्व उपाध्यक्ष जनपद मनासा, संजय सहगल उपाध्यक्ष नगर पंचायत मनासा, उज्जवल पटवा महामंत्री भाजपा मंडल कुकडैश्वर, मनोहर राठौर सरपंच ,नरेंद्र मालवीय, संजय मुजावदिया, संजय आचार्य आदि उपस्थित हुए, खडावदा की जनता नें ढोल ढमाकों और शानदार आतिशबाजी के साथ उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।

नवीन हाईस्कुल खडावदा की बालिकाओ ने तिलक और रक्षासुत्र बांधकर तथा आरती करके विधायक जी का स्वागत किया। सरंपच रुपा जी गरासिया, रामनारायण जाट, गोवर्धन  जाट कंवरलाल धनगर, गोपाल जाट, राधेश्याम जाट, देवीलाल  गरासिया जगदीश जाट बलराम जाट, सरदारसिंह जी गरासिया शिवनारायण जी उपाध्याय एवं जय बालाजी सेवा समिती के कार्यकर्ताओं  द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया। तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ईस अवसर पर यशस्वी विधायक कैलाश जी चावला द्वारा नवीन हाईस्कुल स्वीकृती का आदेश प्राचार्य दीपक सोलंकी को प्रदान कर नवीन हाईस्कुल का शुभारंभ किया गया तथा  माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल हेतु स्वीकृत राशी 50000 पचास हजार का भी भुमि पुजन कीया गया तथा महादेव मंदिर चबुतरा निर्माण हेतु 52000  बावन हजार की राशी बालाजी सेवा समिती को वाद्य यंत्र हेतु 15000 पंद्रह हजार तथा क्रिकेट कीट  की स्वीकृती प्रदान की गई  | ईसी क्रम मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्री लाल जी पटेल द्वारा ग्राम विकास हेतु चार लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की गई , तथा मनासा जनपद अध्यक्ष गंगाराम जी कछावा द्वारा माध्यमिक विद्यालय के छात्रो की मांग पर फर्निचर हेतु 30000 तीस हजार की राशी की स्वीकृती की घोषणा की गई। 

ईस अवसर पर विधायक महोदय द्वारा हाईस्कुल हेतु सहयोग राशी 21000 ईक्कीस हजार प्रदान करने वाले दानदाताओ का भी सम्मान कीया गया। विधायक महोदय ने अपने उदबोधन मे छात्रो को आगे बढने की सीख दी और स्वच्छ भारत मिशन और गांवो में शौचालय की  अनिवार्यता पर बल दिया, विधायक जी ने कहा की हमे देश की युवा पीढी को श्रैष्ठ संस्कारो से औतप्रौत कर स्वर्णिम भारत का निर्माण करना है । विधायक महोदय द्वारा ग्राम खडावदा के विकास हेतु प्रयासरत युवाओ बलराम जाट, सरदारसिंह गरासिया तथा जगदीश जाट का भी सम्मान किया गया । शिक्षा विभाग की और से स्वागत उदबोधन भियांजा सर तथा ललित मालवीय द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन हाईस्कुल के प्राचार्य दीपक सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे राजेंद्र सिंह  अखावत सचिव, धर्मेंद्र जाट सहायक सचिव, कारुलाल जाट, मंगलसिंह कछावा शिक्षक सभी कार्यकर्ताओ का पुर्ण सहयोग रहा। अतः मे आभार प्रदर्शन पप्पू  टेलर द्वारा किया  गया।