
दरअसल , बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी कटिहार के बाढ़ प्रभावित कुर्सेला , बरारी , समेली प्रखण्ड के एकदिवसीय दौड़े पर आये थे और देर शाम पटना लौटने के दौरान देर शाम कटिहार रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे .....!
सूबे के पूर्व उप मुख़्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख़्यमंत्री , पश्चिम बंगाल के फरक्का बाँध को तोड़ने की बात करते हैं , इसलिये क्या बिहार के बाँधों को टूटने के लिये छोड़ दिया गया था ! जलप्रबंधन वर्ग के एक विशेष वर्ग का मत हैं कि नदियों पर बाँध नहीं रहने चाहिये .....! सरकार अगर इससे यदि सहमत हैं कि तो क्या निचले इलाके में बसे लोगों के पुनर्वास के बिना ही बाँधों को काट दिया जायेगा .....!
सूबे के पूर्व उप मुख़्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार से माँग किया कि सर्वदलीय बैठक राज्य स्तर पर होनी चाहिये और जिला स्तर पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिये और बाढ़ राहत वितरण में सभी दलों को शामिल करना चाहिये और केवल एक ही दल के लोगों को राहत वितरण में शामिल नहीं करना चाहिये ......!
MD.ASADUR RAHMAN
[KATIHAR ]
MOB NO--- +919430969730
+917631229650
Social Plugin